भर दे रे श्याम झोली भर दे भर दे,
ना बहलाओ बातों में.!!
दिन बीते, बीती रातें अपनी कितनी हुई रे मुलाकाते,
तुझे जाना पहचाना तेरे झुठे हुए रे सारे वादे,
भूले रे श्याम तुम तो भूले, भूले,
क्या रखा हैं वादों में,
भर दे रे.!!
नादान हैं अंजान हैं गुरु तू ही तो मेरा भगवान हैं,
तुझे चाहु तुझे पाऊ मेरे दिल का यही तो अरमान हैं,
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ ले,
सब लिख है आँखों में,
भर दे रे.!!
मेरी नैया ओ कन्हियाँ पार कर दे तू बनके खिवैया,
मैं तो हारा गम के मारा आजा आजा ओ बंसी बजाइयाँ,
लेले रे श्याम अब तो लेले,
मेरे हाथ हाथो में,
भर दे रे.!!
तू है मेरा मैं हु तेरा मैंने डाला तेरे दर पे डेरा,
मुझे आस है विश्वाश है श्याम भर देगा दामन तू मेरा,
झूमे रे श्याम नंदू झूमे,
झूमे तेरी ही बाहो में,
भर दे रे.!!
- Shree Banke Bihari Teri Aarti Gaun Lyrics | श्री बांके बिहारी
- दीनानाथ मेरी बात लिरिक्स | Dinanath meri baat lyrics
- तेरा किसने किया सिंगार सांवरे | Tera kisne kiya singar sanware lyrics
- चोरी चोरी माखन खाइ गयो | Chori chori makhan khai gayo re lyrics
- Yashomati maiya se bole nandlala lyrics – यशोमती मैया से बोले नंदलाला