मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे !
युग युग में प्रभु तुम आए !
भक्तों में कष्ट मिटाए !
कल्याग में भी पाओ हुन्न फेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे !!
किया कर्म ना नेक कमाई !
किये जग में पाप घनेरे !
काटो जन्म जन्म के फेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे !!
मेरा जीवन हैं अभिमानी !
प्रभु भक्ति तेरी ना जानी !
छाए पापों के घोर अँधेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे !!
मेरी नैया भावर में डोले !
कब आओगे नैया के खिवैया !
तुसी आवो सांझ सवेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे !!
- mere banke bihari lal lyrics ( मेरे बांके बिहारी लाल )
- एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे | Ek nazar kripa ki kar do lyrics
- तेरी भोली सी सूरत सांवरियां | teri bholi si surat sawariya lyrics
- Shri Krishna Govind Hare Murari Lyrics | श्री कृष्ण गोविन्द
- साथी हमारा कौन बनेगा लिरिक्स | sathi hamara kaun banega lyrics